Home business ideas in hindi – दोस्तों, आज के समय में बेरोज़गारी बहुत बढ़ गया है, कोई नौकरी ढूंड रहे है, तो कोई business ideas ढूंड रहे है,
और covid 19 बाद से work from home बहुत बढ़ गया है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे Home business ideas in hindi.
Table of Contents
Home business ideas in hindi – Work from home क्या है ?
Work from home का मतलब है, घर से काम करना, आपको कोई भी office का factory में काम करते हो, अगर आप घर से काम कर सकते हो, वह work from home कहलाता है।
Home business ideas in hindi.
Eating products
जैसा कि आप जानते को, हम सबको घर का बना समान इस्तेमाल करना कितना अच्छा लगता है, हम कही भी होते है तो घर के बने आचार, पापड़, और चटनी को कितना मिस करते है।
इसलिए ये एक बहुत अच्छा घर से काम करने वाला बिज़नेस आईडिया है, जिस पर आप काम कर सकते हो, अगर आप गांव से हो तो आपके लिए और भी अच्छा हैं।
आप कोई भी ई product जैसे आचार, पापड़, चिप्स, चटनी, सौस, मुरकू आदि, बना के ऑनलाइन बेच सकते हो और घर के काम से ही एक बिज़नेस खड़ा कर सकते हो।
Handicrafts
लकड़ी और ice cream stick से बना क्राफ्ट को आपने देखा ही होगा, ये दिखने में बहुत अच्छे होते है, और बहुत लोगों को तो हांडी क्राफ्ट जमा करने का शौक भी होता है।
तो अगर आपको हाथ से क्राफ्ट बनाने का बहुत शौक है तो आप ऐसे लोगो के लिए बहुत अच्छा काम कर सकते हो जो हाथ से बने हुए क्राफ्ट जमा करते है और घर से ही बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो।
Paper crafts
अगर आपको रंगीन पेपर से क्राफ्ट बनाना अच्छा लगता है, तो ये आईडिया आपके लिए है, पेपर से बने हुए क्राफ्ट बहुत अच्छे होते है, जिनको लोग अक्सर गिफ्ट देने के लिए खरीदते हैं।
पेपर से क्राफ्ट बनाना बहुत आसान है, आप इसको youtube से भी सीख सकते है, और ऑनलाइन वेबसाइट बना के हर जगह बेच सकते हो, और घर से ही ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हो।
Painting and Sketching
आज के समय मे धीरे धीरे ट्रेडिशनल पेंटिंग और स्केचिंग का मिलना बंद होते जा रहा हैं, पर आज भी हैंड मेड पेंटिंग का मार्किट बहुत बड़ा है, बहुत से ऐसे लोग है जो जमा करते हैं।
आप इसका फायेदा उठा सकते हो, और इस आईडिया के फायदे ये है कि आप कम लागत में बहुत अच्छी पेंटिंग बना सकते हो और और घर बैठे ही ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हो।
Logo and graphic design
जैसा कि आप जानते हो, आज के समय कुछ डिजिटल हो गया है, आज के समय मे लोग सब कुछ अपने phone और laptop पर ही देखना चाहते है।
इसलिए ग्राफ़िक और लोगो की मांग भी बढ़ गई है, आज सब ऑनलाइन काम करना चाहते है जिसके लिए ग्राफ़िक चाहिए, आप इसका फायेदा उठा सकते हो।
आप आसानी से फ्रीलांसिंग सीख के लोगों को अपनी सर्विस दे सकते हो, और घर बैठे बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हो।

Digital service
आप इस लेख को एक वेबसाइट पर पढ़ रहे हो और और जैसे कि आप जानते को आज के समय मे लोग ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं।
आप इसका फायेदा उठा के अपनी डिजिटल सर्विस जैसे seo, video editing, content writing, ad. managing और भी तरह तरह के सर्विस दे सकते हो।
इसलिए पहले आपको पहले खुद कुछ सीखना होगा, डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आप youtube और online कुछ कोर्स कर सकते हो, और घर से ही बैठे बैठे पैसे कमा सकते हो।
Gardening and Planting
अगर आपको पौधे उगाना और बोनसाई बनाना अच्छा लगता है तो आप इस स्किल का फायेदा पैसे कमाने और ऑनलाइन बिज़नेस बनाने में लगा सकते हैं।
घर मे बोनसाई बना के आप उसको पूरे विश्व मे कही भी बेच सकते हो, साथ ही आप, वर्मी कंपोज्ड, खाद, और गार्डनिंग टूल्स भी बेच सकते हो।
Video editing service
आज के समय में वीडियो एडिटिंग बहुत महत्वपूर्ण स्किल हैं, आपको ये स्किल सीखना चाहिए, अगर आप ये स्किल सीखना चाहते हो तो udemy और skill share जैसे प्लेटफार्म से ऑनलाइन कोर्स ले सकते हो।
वीडियो एडिटिंग सीखने के बाद आप लोगों के वीडियो को एडिट करके आप पैसे कमा सकते हो और काम बढ़ने पर और लोगों से काम करवा सकते हो।
Content writing service
वीडियो एडिटिंग की तरह ये भी एक महत्वपूर्ण स्किल है, जो आपको सीखना चाहिए, आप udemy और skillshare से कंटेंट राइटिंग सीख सकते हो।
कंटेंट राइटिंग सीखने के बाद आप दुसरो के लिए कंटेंट लिख सकते हो, घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
Fitness training service
अगर आपको योगा, फ़िटनेस और जिम में इंटरेस्ट है तो आपके लिए ये आईडिया आपके लिए बहुत काम का है आप youtube पर चेंनल या ऑनलाइन वेबसाइट बना के अपनी सर्विस दे सकते हो।
क्या home business करने के लिए कोई investment चाहिए ?
इसका जवाब है, हाँ भी और नही भी, क्योंकि, कुछ कुछ आईडिया में एक भी investment नही लगता है, तो कुछ मैं बहुत कम investment लगता हैं, तो कुछ स्किल के लिए आपको सीखने का पैसा देना हैं।
Conclusion
ऊपर हमने आपको home business ideas के ऊपर 10 आईडिया बताया, हम आपको सुझाव देंगे कि आपको home बिज़नेस जरूर करना चाहिए।
FAQs (Frequently Asked Questions)
सबसे सफल बिजनेस कौन सा है ?
अगर आप एक सफल business करना चाहते हो तो ये कुछ सफल business है –
Digital Marketing, Video editing services, Content writing services, और Logo design services.
घर में कौन सा बिजनेस करें ?
Eating products, Handicrafts, Paper crafts, Digital Marketing, Video editing services, Content writing services, और Logo design services.
2021 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए ?
Digital marketing, Logo design, Content writing, Video editing services, SEO services, Fitness training, Graphics design.
Special Thank you
दोस्तों, हमारे आर्टिकल को पढने के लिए आपका धन्यवाद, हमे उम्मीद है हमने आपको पूरी जानकारी दी है, आप इस आर्टिकल को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके हमारी और अपने दोस्तों की मदद कर सकते हो,
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो, तो नीचे comment में पूछ सकते हो साथ ही अपने रिव्यु और विचार comment कर सकते हो, एक बार फिर से आपका दिल से धन्यवाद!