Online business ideas in hindi – दोस्तों, पिछले कुछ आर्टिकल में हमने आपको बताया था youtube से पैसे कैसे कमाए ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे online business ideas in hindi.
अगर आप भी चाहते हो कि, खुद के मालिक बनो, और खुद का business करो तो offline business ideas (cloth store, restaurant)
तो आपको बहुत मिल जायेगे आप आपको online business करना चाहिए क्योंकि आने वाला समय ऑनलाइन जमाने का हैं।
Table of Contents
Online business करना क्यो आसान हैं ?
Zero investment – अगर आप offline business करते हो तो शुरू में कम से कम रु 1 करोड़ तक का इन्वेस्ट करने होगा, जो कि बहुत लोगो के लिए एक बहुत बड़ी रकम है, इसलिए आपको online business setup करना चाहिए।
Passive business – अगर आप offline business करते हो तो passive income जनरेट करना बहुत मुश्किल है क्योंकि आपको दूकान खोलना होगा पर internet पर आपका business हमेशा open रहता हैं।
Future proof – जब से covid 19 का समय आया है , तब लोगो को digital business का importance samajh आ गया है, और भविष्य में सब कुछ digital हो जायेगा
इसलिए अगर आपको online business करते हो तो भविष्य में आपको बहुत फायदा होगा।
Online business बनाने के लिए क्या चाहिए ?
Mobile / Laptop / Computer – Online business करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल, लैपटॉप, और कंप्यूटर चाहिए होगा, अगर आपके पास मोबाइल है तो भी चलेगा,
पर अगर आप कुछ खरीदना चाहते हो तो आपको लैपटॉप लेना चाहिए क्युकि ये कही लाने लेजाने में आसान है।
Fast Internet – अगर आप इन्टरनेट पर अपना बिज़नेस सेटअप करना चाहते हो तो आपको एक अच्छा इन्टरनेट नेटवर्क चाहिए, WiFi सर्विस हो तो और भी अच्छा है, पर SIM नेटवर्क में भी किओ समस्या नहीं है।
Time – टाइम इसलिए ज़रूरी है क्युकि, बहुत लोग सोचते है कि, हम आज ही ऑनलाइन काम शुरु करंगे और नौकरी के जैसे एक ही महीने में सैलरी मिल जायगी, ऐसा नहीं है,
अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हो तो कम से कम एक साल का समय आपको देना होगा।
Bank account – Online business करने के लिए आपको किसी भी बैंक का एकाउंट चाहिए जिसमे आपको पैसे ट्रांसफर करेंगे।
Online business ideas in hindi.
Digital Marketing Agency
Digital marketing की पूरी जानकारी पिछले आर्टिकल में हमने आपको दी हैं, online business करने के लिए Digital Marketing agency एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू करने के लिए आप कोई डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हो इसके साथ आप महीने का लाखो रुपये तक कमा सकते हो।
Design Agency
Design Agency उन लोगो के लिए एक अच्छा बिज़नेस हैं जिनको पेंटिंग और डिज़ाइन बनाना अच्छा लगता है, design skill के मदद से आप एक सफल online business शुरू कर सकते है।
अगर आप एक design agency शुरू करना चाहते हो तो आपको logo design, banner design, template design, जैसी चीज़े सीखनी होगी,
इसलिए आप कोई अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते ही, या फिर आप कोई कोर्स भी कर सकते हो।
E – Commerce store
अगर आप खुद का product बनाने में expert हो या creative तरीके से कोई भी चीज़ बनाना जानते हो तो आपके लिए e commerce store एक अच्छा option है,
आप अपना खुद का वेबसाइट बना के ख़ुद के product सेल कर सकते हो।
वेबसाइट बनाने के लिए आपको खुद की domain name और web hosting खरीदनी होगी, फिर आप ख़ुद से या किसी वेब designer से अपने वेबसाइट स्टोर को design करवा सकते हो।
Online coaching Institute
अगर आप टीचिंग में एक्सपर्ट हो या किसी एक subject को बहुत अच्छे से पढ़ा सकते हो तो आप एक खुद का online teaching portal बना सकते हो और उसको एक business के जैसे चला सकते हो।
Online coaching portal बनाने के लिए आप खुद की वेबसाइट भी बना सकते है या आप आसानी से शुरू करना चाहते हो तो youtube channel बना के भी शुरू कर सकते हो।
Software development Agency
जिस तरह से फ़ोन और कंप्यूटर का जमाना आते जा रहा है ठीक उसी प्रकार software का भी उपयोग बढ़ता जा रहा है इसलिए एक software developing agency एक online business के रूप में उभर कर सामने आया है।
Software developing agency बनाने के लिए आपको java, css, और python जैसी coding language सीखनी होगी, इसलिए आप कोई भी institution से coding सीख सकते हो, साथ ही आप कोई online course join करके भी coding सीख सकते हो।

Video production Agency
आज के समय मे लोग youtube पर बहुत ज्यादा समय बिता रहे है ऐसे में video production agency भी एक अच्छा business option है, आज हर आदमी youtube पर video बनाना चाह रहा है या वीडियो देखना चाह रहा है।
Video production agency में आप video editing से लेके video recording तक सब कुछ कवर कर सकते हो,
इसके लिए आपको adobe के कुछ software सीखने होंगे, अगर आप बहुत advance सीखना चाहते हो तो आपको कोई कॉलेज में admission लेना होगा।
Music production Agency
Social media और internet के जमाने मे तरह तरह में music और audio editing का भी चलन बढ़ गया है, youtube जैसे बड़े social media प्लेटफार्म पर वीडियो किसी भी music के बिना अधूरी है इसका फायेदा आप उठा सकते हो।
Music production agency शुरू करने के लिए आपको तरह तरह के software सीखने होंगे इसके लिए आप भी आप इंटरनेट पर सर्च करके कोई कोर्स जॉइन कर सकते हो या फिर कोई अच्छे कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हो।
Cyber security Agency
जहा सब कुछ इंटरनेट पर हो रहा है वहाँ कुछ गलत काम होना भी जरूरी है इसलिए एक cyber security agency की बहुत जरूरत है आप इस मौके का फायेदा उठा सकते हो और बड़ी कंपनी को security दे सकते हो।
Cyber security agency open करने के लिए आपको पहले एथिकल हैकिंग सीखना होगा तब आप सही तरीके से software और वेबसाइट को hack होने से बचा सकते हो।
Life coaching
अगर आप internet और youtube से जुड़े हो तो sandeep maheshwari जी को तो जानते ही होंगे जो एक businessman होने के साथ साथ एक motivational speaker भी है।
अगर आपको भी उनकी तरह लोगो की मदद करना और उनको प्रेरित करना अच्छा लगता है तो आप भी एक लाइफ कोचिंग पोर्टल बना सकते हो।
Online Yoga Training
अगर आपने physical education की पढाई की है या योग से सम्बंधित काम करते हो तो आप इस ज्ञान का फायेदा उठा के एक ऑनलाइन योग ट्रेनिंग खोल सकते हो, जिसके जरिये आप लोगो को योग ट्रेनिंग दोगे।
Conclusion
ऊपर हमने आपको बताया 10+ online business ideas 2022 जो करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो, मेरे हिसाब से आपको एक ऑनलाइन बिज़नस ज़रूर स्टार्ट करना चाहिए।
FAQs (Frequently Asked Questions)
सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है ?
अगर आप सबसे अछे ऑनलाइन बिज़नस की बात करे तो ये कुछ बिज़नस बहुत अछे है, Digital Marketing Agency, Design Agency, Cyber security Agency और E Commerce store.
ऑनलाइन बिजनेस कौन कौन से होते हैं ?
Cyber security Agency, Digital Marketing Agency, Design Agency, E Commerce, Video productuion agency, Music production agency, Software Development Agency.
Online बिजनेस कैसे करे ?
Online Business करने के लिए आपको mobile, computer, और laptop चाहिए होगा, Online business है – Digital Marketing Agency, Design Agency, Cyber security Agency और E Commerce store.
घर पर बैठे कौन सा बिजनेस करें ?
घर बैठे आपको online business करना चाहिए ये कुछ online business है – Digital Marketing Agency, Design Agency, Cyber security Agency और E Commerce store.
Special Thank you
दोस्तों, हमारे आर्टिकल को पढने के लिए आपका धन्यवाद, हमे उम्मीद है हमने आपको पूरी जानकारी दी है, आप इस आर्टिकल को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके हमारी और अपने दोस्तों की मदद कर सकते हो,
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो, तो नीचे comment में पूछ सकते हो साथ ही अपने रिव्यु और विचार comment कर सकते हो, एक बार फिर से आपका दिल से धन्यवाद!