Social media marketing in hindi – दोस्तों, हमने आपको social media और digital marketing के बारे में पहले ही बताया हैं, आज हम आपको social media marketing के बारे में बतायेगे।
अगर आप social media marketing के बारे में पूरी जानकारी चाहते हो तो आर्टिकल को पूरा पढ़ना, और आप जान जाओगे social media के बारे में सब कुछ।
Table of Contents
Social media marketing in hindi – Social media marketing क्या हैं ?
Social media का अर्थ है, सामाजिक माध्यम और marketing का अर्थ है, समान और सर्विस को प्रचार प्रसार के माध्यम से सही ग्राहकों तक पहुँचना।
सरल भाषा मे कहें तो आज के समय मे मार्केटिंग का पूरा तरीका बदल गया हैं, पहले के समय मे लोग रेडियो और टी. वी. पर प्रचार करते थे पर आज सोशल मीडिया पर करते हैं।

Social media marketing क्या जरूरी हैं ?
ग्राहक की मौजूदगी – पहले का समय कुछ और था जब लोग फ़ोन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल नही करते थे,
पर आज के समय मे अधिक लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मौजूद हैं इसलिए सोशल मीडिया मार्केटिंग जरूरी हैं।
प्रभावशाली प्रचार – अगर आप पोस्टर छपवाते हो या बैनर प्रिंट करवाते है, तो बहुत कम चांस है कि वो सफल होगा क्योंकि बैनर फट के फेका जयेगा,
पर सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप बहुत अच्छे से अपने सामान और सर्विस का प्रचार कर सकते हो, और यह प्रभावशाली भी होगा।
Social media marketing के प्रकार
Youtube marketing
Youtube marketing के बारे में तो आप जानते ही होंगे, इसे video marketing भी कहा जाता हैं, इस मार्केटिंग के तरीके में आप video बना के समान को प्रमोट करते हो।
Website marketing
इस marketing के तरीके में आप अपने business का एक website बनाते हो और उसमें content लिख के अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो, इसको कंटेंट मार्केटिंग भी कहा जाता हैं।
Instagram marketing
जैसा कि नाम से पता चलता है, इस तरीके में आप अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम में प्रमोट करते हो, आप इस तरीके से बहुत आसानी से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो।
Facebook marketing
Facebook marketing भी इंस्टाग्राम मार्केटिंग के जैसे है, आप facebook पर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छी मार्केटिंग कर सकते हो।
Quora marketing
Quora एक question answer प्लेटफार्म है जिसमे आप कोई भी question पूछ के उसका जवाब पा सकते है, आप Quora को एक marketing के जैसे इस्तेमाल कर सकते हो।
Pinterest marketing
Pinterest में आप अपने interest को pin कर सकते हो, इस प्लेटफार्म को आप एक marketing प्लेटफार्म की तरह इस्तेमाल कर सकते हो।
Amazon marketing
अगर आप offline अपने product को बचते हो तो आपको amazon seller जरूर बनना चाहये, आप amazon पर अपने दुकान को रजिस्टर करके समान को online बेच सकते हो।
Social media marketing से पैसे कैसे कमाए ?
Social media marketing पैसे आप दो तरीके से कमा सकते हो, अगर आप social media marketing से अपने business को boost कर सकते हो,
या फिर आप खुद की digital marketing agency खोल के दूसरे के product को प्रमोट कर सकते हो, और उनसे पैसे चार्ज करके पैसे कमा सकते हो।
Conclusion
ऊपर हमने आपको social media marketing की पूरी जानकारी दी हैं, ये आपके लिए एक अच्छा कैरियर ऑप्शन हो सकता हैं और आपको social media marketing जरूर सीखना चाहिए।
FAQs (Frequently Asked Questions)
सोशल मीडिया मार्केटिंग से क्या आशय है ?
Social media का अर्थ है, सामाजिक माध्यम और marketing का अर्थ है, समान और सर्विस को प्रचार प्रसार के माध्यम से सही ग्राहकों तक पहुँचना।
सरल भाषा मे कहें तो आज के समय मे मार्केटिंग का पूरा तरीका बदल गया हैं, पहले के समय मे लोग रेडियो और टी. वी. पर प्रचार करते थे पर आज सोशल मीडिया पर करते हैं।
Pinterest मार्केटिंग से आपका क्या अभिप्राय है ?
Pinterest में आप अपने interest को pin कर सकते हो, इस प्लेटफार्म को आप एक marketing प्लेटफार्म की तरह इस्तेमाल कर सकते हो।
Special Thank you
दोस्तों, हमारे आर्टिकल को पढने के लिए आपका धन्यवाद, हमे उम्मीद है हमने आपको पूरी जानकारी दी है, आप इस आर्टिकल को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके हमारी और अपने दोस्तों की मदद कर सकते हो,
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो, तो नीचे comment में पूछ सकते हो साथ ही अपने रिव्यु और विचार comment कर सकते हो, एक बार फिर से आपका दिल से धन्यवाद!